उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में विगत माहों की भांति माह जनवरी 2023 में प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को एन.पी.सिंह खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड रामनगर की अध्यक्षता में बीआरसी रामनगर के सभागार में संपन्न हुई। विकासखंड रामनगर को खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा जनपद में सबसे पहले निपुण विकासखंड बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है उसी के क्रम में समस्त प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में निपुण लक्ष्यों के सापेक्ष संप्राप्ति का स्तर, विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाए जाने की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। विकासखंड में कार्यरत 5 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) द्वारा 10-10 विद्यालयों का चयन किया गया है जिन्हें दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है तथा विकास खंड की पांचों न्याय पंचायतों में कार्य कर रहे कुल 25 शिक्षक संकुलों को अपने स्वयं के विद्यालय को जुलाई 2023 तक निपुण विद्यालय बनाना है, उन सभी को इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस प्रकार से एआरपी द्वारा 50 विद्यालय तथा शिक्षक संकुलों द्वारा 25 विद्यालय मिलाकर विलंबतम् दिसंबर 2023 तक विकासखंड के 157 विद्यालयों में से 75 विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त डीबीटी के अंतर्गत ऐसे अभिभावक जिनके खाते अभी आधार से सीड नहीं हुए हैं तथा ऐसे बच्चे जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन सब की भी विद्यालयवार समीक्षा की गई तथा प्रधानाध्यापकों को इस कार्य को 5 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए। चहक कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों के साथ 2 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के मध्य न्याय पंचायत वार बैठकें की जाएंगी तथा इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्रय की जाने वाली समस्त सामग्री को विलंबतम 05 फरवरी तक समस्त विद्यालयों को लेकर स्टॉक पंजिका में अंकित कर उपयोग करने के निर्देश दिए गए। कंपोजिट ग्रांट 2022-23 का नियमानुसार उपभोग करने तथा पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से उसके भुगतान की कार्यवाही 15 फरवरी तक तक पूर्ण करने के निर्देश समस्त प्रधानाध्यापक को दिए गए। शारदा सर्वे के अंतर्गत ऐसे बच्चे जो लगातार 45 दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनका रजिस्ट्रेशन शारदा ऐप पर आउट ऑफ स्कूल बच्चे के रूप में किए जाने का निर्देश समस्त प्रधानाध्यापकों को दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 कर दी गई है। इस तिथि तक प्रत्येक विद्यालयों को कम से कम पांच-पांच आवेदन फार्म ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया गया। कार्यालय सहायक दयाशंकर वर्मा द्वारा समस्त प्रधानाध्यापकों को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रधानाध्यापकों से विकासखंड रामनगर को जनपद चित्रकूट में सबसे पहले निपुण विकासखंड बनाए जाने तथा समस्त सूचनाओं, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति तथा अध्यापक उपस्थिति आदि विभिन्न कार्यक्रमों में जनपद के समस्त विकास खंडों में अव्वल विकासखंड बनाए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त कराई गई। बैठक में एआरपी छोटा प्रसाद, रामभरोसा यादव, संदीप सिंह, नफीस उल्ला खान, आशीष कुमार, आनंद सिंह, राकेश कुमार पांडेय इत्यादि सहित समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.