चंद्रिका माता धाम बक्सर के मंदिर प्रांगण के अंदर दुकानें लगने से भक्त गणों में काफी आक्रोश

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/उन्नाव के तहसील बीघापुर पाटन थाना बारासगवर के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बक्सर के निकट चंद्रिका माता धाम मंदिर के प्रांगण के अंदर अभी तक दुकाने नहीं लग रही थी लेकिन कुछ अराजक तत्व के द्वारा दबंगई दिखाते हुए दुकान लगाई जा रही है जो शासन प्रशासन को चुनौती दुकानदार द्वारा दी जा रही है शासन-प्रशासन आंख कान बंद कर मौन बैठा हुआ है इसी के चलते भक्त गणों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए माननीय जिलाधिकारी माननीय पुलिस अधीक्षक माननीय उप जिलाधिकारी और नजदीकी पुलिस स्टेशन से अनुरोध करते हुए या कहा है कि चंद्रिका माता धाम प्रांगण के अंदर जिसने दुकाने लगाई हुई हैं उनको चंद्रिका माता धाम बक्सर के प्रांगण से बाहर लगवाने का कार्य करें जिससे भक्त गणों कुमाता चंद्रिका देवी के दर्शन और गंगा स्नान करने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और भीड़भाड़ से बचाव हो सके

 

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत