उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नौपेडवा (जौनपुर) जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि पहल सेवा संस्थान द्वारा निर्मित डिजिटल पुस्तकालय क्षेत्र के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्षेत्र का विकास सिर्फ ख्वाहिशें रखने से नही होगा उसके लिए समर्पित होना होगा। सासंद रविवार दोपहर बेलापार नौपेड़वा में निर्माणधीन पहल सेवा संस्थान द्वारा निर्मित डिजिटल लाइब्रेरी के आंशिक लोकापर्ण पश्चात अपने संबोधन में कही। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सासंद ने कहा कि इस संस्थान से तैयारी कर निकलने वाला युवा देश प्रदेश में नाम रोशन करेगा। उन्होंने लाइब्रेरी में अंग्रेजी, हिन्दी, एवं उपयोगी पत्रिकाओं का खर्चा खुद वहन करने के साथ सोलर लाइट, इण्डिया मार्का हैंडपंप तथा पचास हजार की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि लाइब्रेरी की सोच रखने वाले शिक्षक दिनेश यादव द्वारा यह पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि जनसेवा का भाव रखना अच्छे मन मस्तिष्क को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अपनी जमीन को दान कर समाज हित मे सोच रखने वाले लोग दुर्लभ है। उन्होंने संस्थान के सहयोग हेतु कृतसंकल्प बताते हुए मार्ग बनवाने की बात कही। इस दौरान आये हुए लोगो के प्रति आभार दिनेश कुमार यादव ने ज्ञापित किया।
प्रमुख वक्ताओं में दिनेश यादव संस्थापक ,उदय भान यादव, केश जीत यादव ,सेवानिवृत्त बीडीओ धर्मराज यादव, शिक्षक संघ अध्यक्ष लालसाहब यादव, देशबन्धु यादव, रामधारी पाल आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए और आधुनिक दौर में पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर बेलापार गांव क
के सम्मानित नागरिकों सहित
शोभनाथ उर्फ विधायक यादव, नैपाल यादव, डॉक्टर जनार्दन यादव ,रामजस यादव, मंगल यादव चंद्रभूषण विश्वकर्मा,तपेश विक्रम मौर्य, संजय गौतम, बबलू यादव मनोज मार्शल, अजय गौतम, बृजेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन दिनेश मास्टर एवं सतीश यादव ने किया।
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.