11 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन – फारूख 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सोमवार को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण दिनेश चन्द्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव अपर जिला जज फारुख इनाम सिद्दीकी ने अधिवक्ताओं के साथ प्री ट्रायल बैठक की। इसमें मोटर दुर्घटनाओं से संबंधित वादों को ज्यादा से ज्यादा निस्तारित करने पर विचारविमर्श हुआ।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधीश ने बताया कि 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अधिवक्ताओं को स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर के बारे में बताया गया। अपर जिला जज ने बताया कि लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत में अधिवक्ताओं से ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कराने की अपील की गई। बैठक में राजकिशोर त्रिपाठी, प्रद्युम्न नारायण मिश्र, नवीन चंद्र त्रिपाठी, मोहनलाल विश्वकर्मा, कमलाकांत मिश्रा, हरिनारायण सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, राकेश प्रकाश शुक्ला, देवमूरत वर्मा, सतेंद्र कुमार निगम, जेपी तिवारी आदि अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट