निष्पक्षता और पारदर्षिता के साथ होगीं बोर्ड परीक्षाएं 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2023 के सफल क्रियान्वयन की कवायद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। सोमवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप की अध्यक्षता में जिले भर के केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को शासन व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की मंशानुरूप बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपादित कराना हम सब की जिम्मेदारी है। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भेजे गए निर्देशों के क्रम में बताया कि प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र पर डबल लॉक वाले लोहे की अलमारी में रखा जाएगा। डबल लाक के एक लाक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास और दूसरे लाक की चाबी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। डबल लॉक को स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही दोनों केंद्र व्यवस्थापक द्वारा खोला जाएगा और दो कक्ष निरीक्षकों के भी हस्ताक्षर होंगे, वहां पर कोई अधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। ताला लॉक करने के बाद हस्ताक्षरित पेपर से सील किया जाएगा, उसमें दोनों अधिकारियों के नाम, पदनाम लिखना अनिवार्य होगा। पेपर के रखरखाव व खोलने में पूरी सावधानी रखी जाए, इसमें गलती क्षम्य नहीं है यदि कोई गलती होगी तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित दोनों केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे, इसलिए विधिवत मिलान कर लें। इसमें तीन बिंदुओं पर ध्यान देना है। विषय, तिथि, पाली, प्रश्न पत्र का कोड मिलाने के बाद ही पेपर खोला जाए। डीआईओएस ने कहा कि जब आप कक्ष में निरीक्षण करने जाएं वहां भी आप मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। कक्ष निरीक्षकों को तो मोबाइल लाना ही नहीं है। यदि कोई धोखे से ले आवे तो उसको जमा कराने की व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापक करें, स्विच ऑफ करके रखें। बोर्ड परीक्षाओं को पूरी ईमानदारी से कराना है इसके लिए महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने सख्त निर्देश दिए हैं, उन निर्देशों को आप लोग अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। कोई हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे संचालित हालत में रहना चाहिए। छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय व बैठने की उचित व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। इस कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान, डॉ राजीव पाठक, पुष्पा वर्मा, विजय सोनी, शिवबरन त्रिपाठी, राकेश प्रताप सिंह, राजेश सिंह, परीक्षा प्रभारी फूलचंद्र सिंह, सूर्यभान सिंह, रामकृष्ण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट