*गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहा विज्ञान मेला*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. राम जीत,डा. विद्या सागर मौर्य, डा. प्रवीण कुमार मौर्य व संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, नीरज यादव ब्लाक प्रमुख कटेहरी अनिल वर्मा द्वारा देव इन्द्रावती महाविद्यालय कटेहरी के प्रागंण में संयुक्त रूप से किया गया। वैज्ञानिक डा राम जीत ने बताया कि जमीन में ह्युमस, रक्त में हीमोग्लोबिन का बहुत महत्व है।
प्रदर्शनी में पोस्टर प्रतियोगिता में विकासखंड कटेहरी के परिषदीय जूनियर वर्ग से रिम्मि, लक्ष्मी, कुसुम सीनियर वर्ग में सौरभ कुमार व उच्च शिक्षा संवर्ग में प्रीति सिंह,सावित्री सोनी,अंजली तिवारी को क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में जल प्रदूषण, डिजिटल इण्डिया, स्वच्छ भारत सौर मण्डल आदि के पोस्टर सराहनीय रहा ।माडल प्रतियोगिता में जूनियर संवर्ग से अमन, अंशिका, कृष्णा सीनियर समूह से सौरभ विभू अभिषेक यादव उच्च शिक्षा संवर्ग से कोमल अग्रहरि, लक्ष्मी गुप्ता औषधीय पौधों के प्रर्दशन में रुचि सिंह, शिवानी यादव, ज्योति पाण्डेय को अतिथियों द्वारा मेडल मोमेण्टो प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। रवि प्रकाश चौधरी ,डा. यशवंत सिंह,ज्योति सोनी, डा. अभय पाण्डेय, डा. पवन कुमार, लाल जी आदि ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.