ममरेजपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मन्नू गोंड का लंबी बीमारी के बाद निधन*

*ममरेजपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मन्नू गोंड का लंबी बीमारी के बाद निधन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

विकास खण्ड टांडा के ममरेजपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मन्नू गोंड(39 वर्ष)का निधन लम्बी बीमारी के बाद हो गया । बीते दिनो इनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण लखनऊ में इनका इलाज चल रहा था इलाज होने के बाद ठीक हालत में कुछ सुधार हुआ घर लौटे तो यकायक तबीयत फिर बिगड़ गयी इन्हे सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया, लखनऊ ले जाते समय ग्राम प्रधान की मौत, हो गयी समाचार सुनते ही गांव में मातम छा गया । परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ब्लाक के एकाउंटेंट गिरीश गुप्ता , विमल वर्मा, इन्द्रसेन, एडीओ अरूण कुमार चतुर्वेदी, राकेश यादव,मनरेगा अपर कार्यक्रम अधिकारी , प्रमोद श्रीवास्तव, कामता वर्मा ,विश्वनाथ वर्मा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया । ग्राम प्रधान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को महादेवा घाट पर किया जायेगा ।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर