उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला के कर्वी विकास खंड के ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पानी टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगी है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार को पानी टंकी निर्माण कार्य के लिए जो भी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है उस सामग्री को ठेकेदार के सुपरवाइजरो के द्वारा आसानी से औने पौने दामों में बेचने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है बताया जा रहा है कि पिकअप व ट्रैक्टर के माध्यम से पानी टंकी निर्माण के लिए सामग्री पहुंचाई जा रही है ताकि अच्छे से मजबूत निर्माण कार्य हो सके लेकिन ठेकेदार व सुपरवाइजर के द्वारा सीमेंट सरिया व्यापारियों को औने पौने दामों में पहुंचाया जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण का कितना अच्छा होता होगा। जबकि हर घर नल योजना केंद्र सरकार व राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाना जा रहा है लेकिन ड्रीम प्रोजेक्ट को ठिकाने लगाने में ठेकेदार व उनके सुपरवाइजरो के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। बताया जा रहा है कि वर्तमान में खंड विकास कर्वी के ग्राम पंचायत पहरा, गोंडा ,खमभरिया, बंदरी घुरेटनपुर सहित दर्जनों गांव में घर नल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने का सपना पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा काम चालू कराया गया लेकिन ठेकेदारों के द्वारा पानी टंकी निर्माण के लिए जो भी सामग्री आई है उसको औने पौने दामों में बेचने का काम शुरू कर दिया गया है जिसकी वजह से सरकार के एक और राजस्व को जहां लाखों रुपए का चूना लगाने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पानी टंकी निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता हीन काम किया जा रहा है।
मामला क्या है – सारा मामला यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर पानी सप्लाई देने के लिए एक सपना देखा जो 2024 में सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाना जा रहा है बताया जा रहा है कि 2024 में घर-घर पानी की सप्लाई दी जाएगी उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने हर घर नल योजना की शुरुआत की और ग्राम पंचायतों में पानी टंकी निर्माण कार्य शुरू किया गया ताकि पानी टंकी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में पानी की सप्लाई घर-घर दी जा सके इसके लिए सरकार ने काम करने के लिए पेटी कांटेक्ट के रूप में कई कंपनियों को काम दिया है जिसमें लेवर व गिट्टी बालू सहित ठेका कंपनियों को दिया गया है और सीमेंट और सरिया की सप्लाई सरकारी फंड से किया जा रहा है ताकि बेहतर निर्माण कार्य किया जा सके उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार में भ्रष्टाचारियों ने भी घुटने टेक दिए हैं सरकार के सपनों को पानी फेरने में काम कर रही एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और यही वजह है कि अब ठेकेदार व उनके सुपरवाइजर की मिलीभगत से सीमेंट व सरिया ओने पौने दामों में नजदीक छोटे-मोटे व्यापारियों को बेचने का काम शुरू कर दिया गया है और सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को ठिकाने लगाया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने चित्रकूट जिला अधिकारी सहित जनसुनवाई पोर्टल में की है ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो जो सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की सामग्री को चोरी-छिपे ठिकाने लगा रहे हैं वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई होती हैं या फिर हर घर नल योजना की सामग्री ओने पौने दामों में काम कर रही एजेंसी और उनके ठेकेदारों के द्वारा बेची जाती रहेगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.