चित्रकूट। जनपद का चर्चित प्रिया मसालें ब्रांड का सिर गर्व से ऊंचा किया प्रिया त्रिपाठी ने। प्रिया त्रिपाठी जिसका स्कूली नाम प्रियंका त्रिपाठी है वह इस समय इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एलएलबी की छात्रा है। उन्होंने लंबी कूद, रेस और ऊंची कूद तीनों में गोल्ड मेडल हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जिस प्रकार जनपद का प्रिया मसाला जो उनके नाम से चल रहा है जनपद का नाम रोशन कर रहा है उसी प्रकार प्रिया त्रिपाठी अपनी एजुकेशन के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी नाम रोशन कर रही हैं। कौन कहता है कि बेटियां मां-बाप पर बोझ होती हैं, उन सभी धारणाओं को तोड़ते हुए ऐसी बेटियां जब अपने घर-परिवार का और जनपद का नाम रोशन करती है तब गर्व होता है कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है, उनकी इस उपलब्धि पर प्रिया मसाला इंडस्ट्री में कई जानी-मानी हस्तियां जाकर उनके पिता बृजेश त्रिपाठी को बधाई दे रहे हैं, उनके परिवार में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि प्रियंका त्रिपाठी सद्गुरु पब्लिक स्कूल चित्रकूट में भी आठवीं से लेकर 12वीं तक स्पोर्ट्स में टॉप पर थी 11वीं की एजुकेशन के दौरान उन्होंने सात गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामप्रकाश द्विवेदी ने छात्रा के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.