उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवा निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जैसे हमारी पार्टी परिवारवाद नही करती। अखिलेश यादव ने जिस प्रकार डाॅ संजय निषाद को छोटभईया कहा है, उनको अपने बयान को वापस लेना चाहिए और संजय निषाद से माफी मांगनी चाहिए। अखिलेश यादव इस बात को अच्छे से जानते है कि निषाद पार्टी वही है जिसके साथ अखिलेश यादव ने महा गठबंधन कर चुनाव लडे हैं। आज हमारी पार्टी प्रदेश की चैथे नंबर की पार्टी है। पार्टी के 11 विधायक सदन में दबे कुचले लोगो की आवाज उठा रहे। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सपा का सूपड़ा साफ होगा। अगर अखिलेश यादव अपना बयान वापस नही लेते हैं तो हम लोग मंगलवार को अखिलेश यादव के बयान का सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगे। वही प्रबुद्ध समाज के जिलाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी उर्फ रिंकू भैया ने कहा कि अध्यक्ष पर जिस प्रकार से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है उसकी मैं निंदा करता हूं और अखिलेश यादव को संजय निषाद से माफी मांगनी चाहिए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.