तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि डलमऊ रायबरेली-परिवार चलाने के लिए बुग्गी चलाकर रोजी रोटी कमा कर अपनी बुग्गी से वापस घर जाते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ट्रक की टक्कर से बुग्गी चालक युवक डंपर ट्रक की चपेट में आने से कुचल कर मौत हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और ट्रक चालक तथा डंपर ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस के सुपुर्द कर दिया वही मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की घटना होने के अंदेशे को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया और ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार की देर शाम लगभग 6:00 बजे डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोईली मजरे सराय दिलावर ग्राम निवासी मोहन 30 वर्ष पुत्र विजय परिवार के भरण-पोषण के लिए बुग्गी चलाकर घर वापस जा रहा था कि तभी रायबरेली डलमऊ मार्ग पर पूरे कोईली गांव के मोड़ के पास पीछे से आ रहे डंपर ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक के नीचे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने भीड़ को आक्रोशित देख किसी भी प्रकार की घटना घटने के अंदेशे को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ भेज दिया और ट्रक चालक और ट्रक को गिरफ्त में ले लिया। वही कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्री राम ने ट्रक चालक और ट्रक को अपनी गिरफ्त में लेने संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से अनभिज्ञता जता दी और बताया शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है मृतक मोहन दो भाइयों में सबसे बड़ा था और बुग्गी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था पिता विजय वृद्धावस्था के कारण घर पर ही रहता है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरोचीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली