चार अभियुक्त अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों को 64 क्वार्टर देशी शराब व 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

वरि0उ0नि0 थाना भरतकूप यदुवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा द्वारा अभियुक्त श्रवण उर्फ चुन्नू सिंह पवार पुत्र स्व0 जगरूप सिंह निवासी पहारिया बुजुर्ग थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट 20 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी अंकित राजपूत,सतीश कुमार मौजूद रहे।

उ0नि0 कन्हैयालाल पाण्डेय थाना भरतकूप तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त छोटा भइया पुत्र स्व0 रामाधार निवासी पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 23 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी शिवम मिश्रा,मोहम्मद इरफान मौजूद रहे।

उ0नि0 सत्यमपति त्रिपाठी थाना सरधुवा तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त अमृतलाल पुत्र रामपाल निवासी बड़हर का पुरवा मजरा सुरवल थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

चौकी प्रभारी गनीवा जनार्दन प्रताप सिंह तथा उनकी टीम द्वारा भोला पुत्र भगवानदीन निवासी गनीवा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 21 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट