आबकारी विभाग ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को देशी शराब दुकान भरतकूप, हरिहरपुर, घुरेटनपुर, गोण्डा व संग्रामपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोपनीय रूप से टेस्ट परचेजिंग कराई गयी। किसी भी दुकान पर निर्धारित खुदरा मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करते हुये विक्रेता को नहीं पाया गया। दुकानों पर निरीक्षण के दौरान दुकाने नियमानुसार संचालित पायी गयी। कोई अनियमितता नहीं पाई गई। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र यादव, आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक तथा प्रधान आबकारी सिपाही धर्मेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट