अभियान चलाकर फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाएं – डीएम 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को हो रहे ट्रैफिक चैराहे का चैड़ीकरण, सौन्दर्यीरण व पटेल तिराहा का सौंदर्यीकरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशत किया कि अभियान चलाकर फुटपाथ पर जो लोग दुकाने लगाए हैं उसे हटाए। उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी निर्देशित किया कि चैराहे पर जो वाहन खड़े होते हैं उसको चालान कराएं, जिससे कि आवागमन बाधित न हो। ट्रैफिक चैराहे पर लगे ट्रांसफार्मर के संबंध में उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि ट्रांसफार्मर को कहीं अलग शिफ्ट कराएं जिससे आवागमन व रोडो का चैड़ीकरण हो सके। उन्होंने कहा कि 3-4 बोर्ड लगवाए जिस पर लिखा हो कि यहां पर गाड़ियां खड़ी करना सख्त मना है। उन्होंने हाई मास्क के लाइट के बारे में जानकारी ली और अधिशासी अधिकारी से कहा कि हाई मास्क की लाईट अच्छी लगाएं। उन्होंने कहा कि ड्रेन, फुटपाथ, आइलैंड की आकार अच्छी होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने पटेल तिराहा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय को निर्देशित किया कि कुछ डाइमेंशन चेंज कर इसमें लाइटिंग व आवागमन के लिए स्थान निर्धारित कराएं एवं पोल शिफ्टिंग भी कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंन्ता को निर्देशित किया कि रोड, तिराहा लाइटिंग का स्टीमेट बनाकर दिखाएं।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, रोड साइनेंस के लिए लखनऊ से आए अबुल फैज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट