दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।छोटे बच्चे ही भविष्य के भारत को बनाते हैं।वो कच्ची मिट्टी की तरह होते है,जिन्हे एक अच्छा गुरु मनचाही सूरत दे सकता है। ये बातें आज मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस एन सिंह ने कहीं।श्री कस्तूरबा स्कूल नवाबगंज में एएस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन के भव्य समारोह में कानपुर क्लब के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संजय गुप्ता, सेलेक्टर अर्चना मिश्रा,एचबीटी आई के स्पोर्ट्स सचिव डॉ विकास यादव,आनन्द पाटिल,शोभा पाटिल,पूजा पाटिल ने फीता काटकर एकेडमी का शुभारंभ किया।इस अवसर पर जेसी आई कानपुर राम सेना और एएस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया।टॉस जीतकर एएस क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए।जवाब में जेसी आई कानपुर राम सेना ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। एकेडमी के मुख्य एनआईएस कोच प्रमोद पाटिल ने बताया कि आज लड़कियां भी क्रिकेट में तेजी से आगे आ रहीं है। उनमें प्रतिभा की कमी नहीं है।लड़कों के साथ लड़कियों को भी संवारने का काम किया जाएगा जिससे वे देश के लिए खेल सकें।प्रतिभावान गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।उन्होंने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में ऊंचाई प्राप्त करने के लिए सच्चाई, दृढता और मेहनत करनी पड़ेगी और युवा उभरते क्रिकेटर्स को उड़ान भरने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का एएस क्रिकेट एकेडमी काम करेगी।इस अवसर पर भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। डॉ.अभिषेक बाजपेई,अवनीश शुक्ला,अमित अग्रवाल,ऋचा अग्रवाल,निधि,श्याम सुंदर गुप्ता,सौरभ अग्निहोत्री,विकास सिंह,हिमांशु शुक्ला,श्रांजुल तिवारी,आदित्य सिंह,ईश सिंह,आयुष निगम,श्रवण शुक्ला,मंगल बक्शी,अतुल तिवारी,विपिन सोनकर,शिवलाल यादव,शिवांशु सचान ने सहयोग किया।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.