*विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन समिक्षा वर्मा, स्निग्धा, लकी वर्मा का विज्ञान माडल अव्वल*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान बस्ती के तत्वावधान में डा. अशोक कुमार स्मारक पी. जी. कालेज अकबरपुर में जनपद स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी के तृतीय चरण के प्रथम दिवस का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि अवध किशोर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, अभिनव वर्मा उपप्रबन्धक,डा. तेज प्रकाश वर्मा प्राचार्य, आशुतोष कुमार अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर समय सारिणी के अनुसार संकल्पित होकर जीवन में सफलता प्राप्त करने का मंत्र दिया । विज्ञान माडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से समीक्षा वर्मा, शुभी सिंह, हर्षिता सीनियर वर्ग में स्निग्धा, गुन्जन वर्मा,अनन्त चौधरी,उच्च वर्ग से लकी वर्मा, आराध्या मौर्या, अर्पिता गौतम को क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सभी को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह व पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कुलदीप वर्मा, मनोज कुमार , रेनू वर्मा, विवेक कुमार शुक्ला धर्मेन्द्र वर्मा शिक्षकों ने निर्णायक के रूप में कार्य किया। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, प्राचार्य डा तेज प्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा, नीरज यादव, रविप्रकाश चौधरी, डा. विजय चन्द्र मिश्रा नूतन सिंह,वर्षा गुप्ता आदि शिक्षकों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। शिक्षक मानस द्विवेदी, सत्यम सिंह, अरविन्द कुमार, रुपाली गुप्ता व महरोज अन्जुम, जीनत परवीन आदि ने विशेष सहयोग किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.