उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर तिवारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर अध्यापकों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा 565 रियासतों का एकीकरण कर अनुशासन,धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीय एकता को स्थापित किया! तत्पश्चात विद्यालय के होनहार बच्चों के साथ राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया! प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापक व विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में सहभागिता कर जनमानस को राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का संदेश प्रसारित किया! राष्ट्रीय एकता दौड़ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! राष्ट्रीय एकता दौड़ राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रसारित करते हुए गाँव के विभिन्न मार्गो से होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई!
राष्ट्रीय एकता दौड़ में विद्यालय के के व्यवस्थापक सतीश बिन्द, शिक्षक रविकान्त जोशी, जियालाल राव, शुभम तिवारी, विष्णु श्रीवास्तव, वेदप्रकाश माथुर, अरविंद बिन्द, सूरज कुमार, सुश्री राधा, प्रतीभा चौरसिया, रीना जैसवार , पूनम यादव, प्रगति सिंह, साक्षी, श्रीमती मंजू यादव एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर राष्ट्रीय एकता दौड़ को सफल बनाया।
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.