उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय समिति एवं उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति के स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जो उत्तर प्रदेष रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना की पत्रावलियां नोडल अधिकारी के पास लंबित है, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो प्रकरण विवेचना के लिए लंबित हैं, उनका भी सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारित कराएं ताकि पीड़ित परिवारों को लाभ दिलाया जा सके। जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि जो प्रकरण पास्को एक्ट के हैं उसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन के साथ बैठक करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि जो प्रकरण हैं, उनको निस्तारित करते हुए लाभ दिलाया जा सके।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक माह बैठक कराकर नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के सेवन से हानि के बारे में प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करके विद्यालय वार नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिया जाए। प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों को मध्य निषेध के बारे में जानकारी दी जाए तथा नशा मुक्ति केन्द्र खोलने के लिए शासन से पत्राचार किया जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर के साथ एक समिति बनाकर मेडिकल स्टोर पर कप सीरप व नशीली दवाओं के निरीक्षण कराया जाए, उसमें खासकर विद्यालयों के आसपास की दुकानों पर छापामारी अवश्य किया जाए। जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि आप लोग भी ड्रग इंस्पेक्टर के साथ सभी मेडिकल स्टोरों की सघन चेकिंग कराएं साथ में पुलिस को भी लिया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके चैरिहा, अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय डॉ सुधीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.