– जरूरी दस्तावेज व महती योजनाओं की जानकारी के लिए भटक रहे ग्रामीण
उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला के कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत में इन दिनों सचिव की मनमानी देखने को मिल रही है बताया जा रहा है कि तराँव ग्राम पंचायत सचिव सचिवालय में ताला जड़ काफी समय से लापता है जो ग्रामीणों के लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए मीडिया से बताया कि काफी समय से सचिवालय में ताला बंद है जिसकी वजह से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है वहीं ग्रामीण अब मनरेगा जॉब कार्ड पंजीयन सहित परिवार रजिस्टर मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य जानकारियों के लिए भटकना पड़ रहा हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब भी वह सचिवालय आते हैं तो पंचायत भवन कार्यालय में ताला जड़ा मिलता है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो माह से सचिव ग्राम पंचायत नहीं आया है जिसकी वजह से ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल सहित कई जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं जबकि उत्तर प्रदेश की सूबे की सरकार के द्वारा लगातार ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन सचिव नदारद होने की वजह से यहां सभी कार्य अधूरे लटके पड़े हुए हैं ग्रामीणों को किसी भी तरह की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है वही चित्रकूट जिला अधिकारी के द्वारा सभी पंचायत भवन में सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है यहां तक की ग्राम पंचायत में ही सारे डाक्यूमेंट्स पंचायत से संबंधित ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन जब ग्राम पंचायत में सचिव ही नदारद रहता है तो ग्रामीणों को जानकारी दे तो दे कौन बताया जा रहा है कि सचिव एक वरिष्ठ नेता का परिवारिक है और यही वजह है कि सचिव अपनी तानाशाही रवैया से बाज नहीं आ रहा है। ग्रामीणों को सचिव के द्वारा कितनी भी शिकायत करने पर कार्यवाही नहीं होने की भी बात खुलेआम कहीं जा रही है सचिव का कहना है कि आप में जितना दम है लगा कर देख लो मेरे ऊपर कार्रवाई करने वाला कोई है ही नहीं।
तथाकथित पत्रकार सोशल मीडिया पर फैला रहा भृम – जब ग्रामीणों ने नाराजगी सचिव के पंचायत भवन कार्यालय में ना आने पर जाहिर की तो एक पत्रकार के द्वारा सोशल मीडिया पर खबर को झूठा बताने के साथ ग्रामीणों की समस्या को भी झूठा करार देने लगा बताया जा रहा है कि तथाकथित पत्रकार सचिव का वह एक पत्तल के रूप में काम करता है जो सभी जगह दलाल नाम से जाने जाते हैं। कई जगह तथाकथित पत्रकार के द्वारा सचिव से सांठगांठ करके कई ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी का काम भी किया गया है जिसमें जमकर भ्रष्टाचार का खेल मिलकर शासन की राशि का तथाकथित पत्रकार और सचिव के द्वारा बंदरबांट किया गया है तथाकथित पत्रकार के सोशल मीडिया पर खेल फैलाए गए भ्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सचिव हमारे ग्राम पंचायत में महीनों से नदारद है परिवार रजिस्टर सहित कई जानकारियां लेने के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं लेकिन तथाकथित पत्रकार के द्वारा ऐसे भ्रम फैलाया जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मीडिया जगत को बदनाम करने वाला तथाकथित पत्रकार सिर्फ अपना स्वार्थ हित चाहता है ना कि आम जनता की समस्या को कुछ अधिकारियों तक पहुंचाने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों की मांग आखिर ऐसे सचिव पर कब होगी कार्रवाई- ग्राम पंचायत में काफी समय से नदारद रहने वाले सचिव पर सख्त कार्रवाई की ग्रामीणों ने मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि सचिव महीनों से ग्राम पंचायत कार्यालय में नदारद है और ग्रामीणों को जरूरी कागजात नहीं मिल पा रहे हैं यहां तक कि ग्रामीणों ने बताया कि पीएम आवास योजना में भी सचिव के द्वारा जमकर धांधली की गई है अपात्र लोगों को भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी ऐसे तानाशाही सचिव पर कब कार्रवाई करते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.