*कम्पोजिट विद्यालय परस कटुई के छात्र/छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग जनजागरूकता अभियान 2023-24 की शुरूआत*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
शासन के निर्देशानुसार आज दिनाँक 1/4/23 दिन शनिवार को cups परस कटुई के छात्र /छात्राओं ,ग्राम प्रधान ,समस्त स्टॉफ, smc अध्यक्ष, मां समूह सदस्यों एवं अभिभावकों के निर्देशन में ग्राम सभा में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग अभियान की शुरुवात की गई।रैली में छात्रों ने विभिन्न स्लोगनों,पोस्टर ,बैनर और नारों के साथ सभी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।सभी ग्रामवासियों ने इसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।ग्राम प्रधान पिंकी सिंह ने सभी बच्चे जरूर पढ़ें और नामांकन शत प्रतिशत अवश्य कराएं। रैली में स्कूल की इ0प्र0अ0 श्री मती ईश्वरवाती वर्मा जी ने 6-14 वर्ष के सभी बच्चे अपना नामांकन स्कूल में अवश्य कराएं का आहवाहन किया।रैली में स0अ0श्रीमती रेनू चौधरी,स0अ0 महेन्द्र प्रताप चौधरी,प्रियंका चौधरी,शि0मि0 कंचन देवी आदि ने प्रतिभाग किया रैली का नेतृत्व गणित स0अ0 श्याम सिंगार यादव ने किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.