दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।योगी सरकार के प्रदेश के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को मात दे रहे हैं.प्राथमिक स्कूल की शक्ल बदलने की मुहिम अब जमीन पर नजर आना शुरू हो गई है.परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया तो वहीं सैकड़ों स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने का काम भी किया रहा है.निजी स्कूलों की तरह यहां पर बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए हर तरह की सुविधाएं मौजूद है।वही बेसिक शिक्षा विभाग के विकास खंड कल्यानपुर में
कंपोजिट विद्यालय रेवरी में विभाग द्वारा प्रदान किए गए चार झूलों का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने और समन्वयक प्रबोध प्रताप सिंह ने विद्यालय के बाल वाटिका कक्ष का शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की झूले लगने से बच्चों का बढ़ेगा रुझान और बच्चों में बड़ा ही उत्साह का माहौल है वहीं अब बच्चे यहां पर बोर नहीं होंगे तथा उनका शारीरिक विकास भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से अन्य बच्चों में भी सरकारी स्कूलों की ओर रूझान बढ़ेगा।वही छात्र -छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में 14वाँ और 20वाँ स्थान प्राप्त किया वही बच्चों द्वारा बनाए गए टीएलएम को भी प्रदर्शित किया जिसे देखकर खंड शिक्षा अधिकारी बच्चों की और सहायक अघ्यापक आनंद द्विवेदी सहित पूरे स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मो.मुज़म्मिल अहमद और ज़रियाब अहमद ने किया।इस मौके पर एसआरजी अल्का गुप्ता,एआरपी प्रिया आनन्द श्रीवास्तव,लाल सिंह पाल,जय कुमार सिंह,नीलम ग्रोवर,राजकुमारी,पूजा,विधू,अनिता, श्रीराम, रवी,आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.