भाई की हत्यारी निकलीं संगी बहन मोबाइल बना मौत का कारण

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चालाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थाना खुटहन पुलिस द्वारा प्रियांशु यादव की हत्या के मु0अ0सं0 31/2020 धारा 363,302,201 भादवि का सफल अनावरण करते हुए उक्त घटना में शामिल विधि उलंघनकारी किशोरी ब्यूटी यादव पुत्री सुबेदार यादव ग्राम नरुद्दीनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
1. विधि उलंघनकारी किशोरी ब्यूटी यादव पुत्री सुबेदार यादव ग्राम नरुद्दीनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
श्री जगदीश कुशवाहा ,रि0का0 अंकित दूबे ,कु0का0 रवि चौरसिय,म0हे0का0 कान्ति कंचन यादव थाना खुटहन जौनपुर।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला