अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी सख्त

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)डलमऊ,रायबरेली।। डीएम के निर्देश पर चलाए गए चैकिंग अभियान के बाद जिला खनन अधिकारी ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में पांच ट्रको को गिट्टी और मौरंग से भरा ट्रक पकड़ा। जिसको सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना सख्त नजर आ रही है डलमऊ चौकी इंचार्ज रमेश जायसवाल ने बताया जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने शाम को लगभग 5:00 बजे सघन चेकिंग अभियान के तहत डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ -फतेहपुर मार्ग पर ओवरलोड गिट्टी और मौरंग लदे पांच ट्रकों को सीज किया है। ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगानेेे के लिए डलमऊ पुलिस भी सतर्कक हो गई, और कहा है कि यदि अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन में सम्मिलित पाया जाएगा तब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि पुलिस और खनन विभाग के द्वारा पांच द्वारों को ओवरलोड के तहत सीज किया गया।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरोचीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली