उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।जलालपुर विकासखंड के ग्राम बीबनमऊ चल रही रामकथा में शाम के समय राम नाम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर भक्ति कर रहे हैं। स्वर्गीय पंडित विजय शंकर मिश्र की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रामकथा में मंगलवार को प्रवचन करते हुए कथावाचक पंडित बालकृष्ण महाराज ने कहा कि मानव का मन संसारिक और संतों का मन परमार्थ के कार्य में व्यस्त रहता है ।रामकथा जीवन में परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती है ।प्रति दिन एक घंटा राम के लिए प्रदान करें तो व्यक्ति जन्म जन्म तक सुख भोगेगा। ईश्वर चाहते हैं कि आप शुद्ध अंतःकरण से उनके पास आए। प्रभु के पास जो स्वेच्छा भाव से जाता है ।उसका कल्याण अवश्य होता है। पंडित बालकृष्ण महाराज ने अपनी अमृतवाणी से तड़का वध,राम विवाह सहित कई प्रसंगों को सुनाकर संगीतमयी भजनों से श्रोताओं को नाचने झूमने पर विवश कर दिया। कथा के बाद आरती बोलकर आज की कथा को विराम दिया गया। कथा समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर यजमान इस राजेश मिश्रा, राकेश, सुनील, अनिल, दिलीप, हरिशंकर चौबे, संदीप उपाध्याय, नन्दलाल यादव,चन्दन सिंह,अनुप सिंह, प्रदीप उपाध्याय,धीरज चौबे सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।
You must be logged in to post a comment.