उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)सीतामढ़ी स्थित बाबा पारसनाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव जी को स्थापित करने के बाद गणेश पूजन एवं वैदिक मंत्रों द्वारा शिव पार्वती का पूजन विस्तार से किया गया। पंडित वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 21 फरवरी को शिवरात्रि शाम 5:00 बज कर 20 मिनट से शुरू होकर शनिवार 22 फरवरी को शाम 7:00 बज कर 2 मिनट तक रहेगी। इसलिए शुक्रवार को शिवजी को स्थापित करने का शुभ मुहूर्त है। शिवजी को स्थापित करने के बाद रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक करने के बाद शिवरात्रि को भगवान शंकर की आरती हुई आरती के बाद शिव कीर्तन का आयोजन शाम 7:00 बजे शुरू हुआ और सुबह 7:00 बजे पूर्ण हुआ। शनिवार को सुबह हवन पूजन किया गया और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । इस मौके पर बाबा सेमराध नाथ के पुजारी गिरी बाबा एवं राम कमल पांडे, विनय दुबे, मुख्य जजमान अजय तिवारी, संतोष तिवारी, विनय तिवारी, महेश तिवारी, अादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.