दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।रावतपुर रामलला रामनवमी में सफल आयोजन पर बाल गोपाल सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पनकी मन्दिर महंत कृष्ण दास महराज,अजय मिश्र रामराज राज्य परिसद,अनिल गुप्ता विहिप,चन्द्र कुमार गंगवानी ने प्रभु राम जी की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पनकी मन्दिर महंत ने बाल गोपाल सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज कुशवाहा की प्रशंसा की और समिति के सदस्यों को साल पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित हैं।उन्होंने कहा कि लगातार रामनवमी शोभा यात्रा में बाल गोपाल सेवा समिति के द्वारा 120 फिट ध्वजवाहकों की आस्था को दर्शाता है।रामराज राज्य परिसद अजय मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए 500 सालों से संघर्ष चल रहा था,हमारी पीढ़ि बुहत ही सौभाग्यशाली है जो मंदिर बनते हुए देख रही है। अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम का दरबार सजकर तैयार हो रहा है। यह हर हिन्दू के लिए गौरव का विषय है।इस मौके पर नीरज,गौरव,अजय,सोनू,प्रदीप,मोनू,आदित्य,पुष्पेंद्र,आकाश,शिवा,राज राहुल,सौरब,संजय,पिंटू,रवि आदि लोग सहित सैकड़ो की संख्या में श्रीरामभक्त उपस्थित थे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.