*मार्च माह के वेतन भुगतान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का प्रतिनिधि मंडल*

*जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट अंबेडकर नगर के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसके उपरांत संगठन का एक
प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष डॉ. विजय वर्मा के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह से मिलकर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के मार्च महीने के वेतन के शीघ्र भुगतान को लेकर के विस्तृत वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि शिक्षक एवं कर्मचारियों को जनवरी व फरवरी माह में टैक्स कटौती से पहले से ही आर्थिक रूप परेशान है और अब मार्च माह बीत जाने के बाद भी अप्रैल माह में यू डाइस व अन्य फीडिंग को लेकर के वेतन भुगतान में विलंब किया जा रहा है,जो उचित नहीं है। सामान शिक्षकों व कर्मचारियों को अप्रैल माह में वेतन के विलंब से काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लेकर शीघ्र ही वेतन भुगतान का आश्वासन दिया। संगठन के अनुरोध पर यह भी भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही प्रत्येक माह के प्रथम दिवस को वेतन भुगतान सुनिश्चित करवाया जाएगा।संगठन ने इसके साथ ही एनपीएस कटौती के अंतरण व पकड़ी भोजपुर के गिरीश चंद्र वर्मा के अनियमित ढंग से रोके गये एक वेतन वृद्धि पर भी संबंधित पटल सहायकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। ज्ञापन में उल्लिखित अन्य सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन ददिया गया।इस मौके पर जिला मंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष दिनेश मिश्र, आय व्यय निरीक्षक सभाजीत बर्मा ,संगठन मंत्री आनंद दुबे,उपाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल,उपाध्यक्ष सुशील मौर्य,प्रांतीय प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, संयुक्त मंत्री सत्येन्द्र मिश्र,संयुक्तमंत्री राजेन्द्र प्रसाद, कृष्ण कुमार तिवारी, अर्जुन वर्मा, संजय कुमार, राम मगन,महेंद्र वर्मा,अखिलेश पांडे आदि पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित रहें।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या मंडल