*मुख्यमंत्री के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे ग्रामसभा बड़ागाँव के क्षेत्रीय अधिकारी*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
ग्राम सभा बड़ा गांव पोस्ट जलालपुर अम्बेडकर नगर जो ग्राम सभा बड़ा गाँव में मन्नानीय मुख्यमंत्री जी का एन्टी भूमाफिया जो नियम निकाला गया उसके तहत ग्राम प्रधान के सूचना देने पर भी तहसील जलालपुर के सक्षम अधिकारियों से शिकायत किया गया तो उसके बाद में भी दूसरे ग्राम सभा के व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया उसके बाद में जब शिकायत तहसील में किया गया तो हल्का लेखपाल अखिलेश चौरसिया द्वारा मौके का निरक्षण के उपरांत अतिक्रमण पाया गया उसके बाद शिकायत का कोई प्रभाव नही पड़ा जब ग्राम प्रधान के शिकायत का निस्तारण नही किया गया तो ग्राम सभा के आम आदमी के शिकायत का कौन निस्तारण करेगा जो भी व्यक्ति की समस्या होती है तो हल्का लेखपाल की मनमानी ढंग से जो गरीब व्यक्ति का न्याय नहीं मिल पा रहा है और माननीय मुख्यमंत्री जी का गाईडलाइन है कि हर भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराएंगे जो तहसीलदार और हल्का लेखपाल की मनमानी से भूमाफियाओं का हौशला बुलंद है और गरीब आदमी अपनी खतौनी पर भी खेती नही कर पा रहा है जो दूसरे ग्राम सभा के लोग जो सरकारी नंबर अभिलेख में खतौनी है जैसे हरिजन आबादी नवीन परती इन सभी अभिलेख खतौनी पर अधिक्रमण है ग्रामवासियो का कहना है कि शाशन की हनक ग्राम सभा बड़ागाँव में होनी चाहिए
You must be logged in to post a comment.