जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी गौशाला में नहीं है गाय सुरक्षित

जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी गौशाला में नहीं है गाय सुरक्षित

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मामला है विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत खुटहा का जहां आज भी गौशाला में रह रही गाय सुरक्षित नहीं है आपको बता दें कि भले ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार व चित्रकूट के जिला अधिकारी शेषमणि पांडे द्वारा लगातार गोवंश की सुरक्षा को लेकर पहल की जा रही हो और ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत के अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए जा रहे हो कि गाय की असुरक्षा पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खुटहा में जाने के बाद देखने को मिला कि ना तो गोवंश के रहने के लिए कोई अच्छा सेट का निर्माण कराया गया ना ही खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई जिसकी वजह से गोवंश आज भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है वहीं ग्रामीणों की मानें तो इसके पहले भी खुले आसमान में रहने वाली गायों की मौत हो चुकी है लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी व सफेदपोश धारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे गोवंश सुरक्षित रह सके और गौशाला में रखकर मौत के मुंह में धकेल रहे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर उचित कार्यवाही हो सके वहीं अब देखना यह है कि कब तक गोवंश अपनी सुरक्षा के लिए तड़प-तड़प कर मौत के मुंह में समाती रहेंगी और जिम्मेदार सिर्फ आदेश ही देते रहेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट