उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)थाना ढ़ेबरूआ पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी करने के उपकरण व मु0अ0सं0 58/2020 धारा 380 भादवि0 से संबंधित 17 अदद साड़ी व नकद 10500/- रुपये बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व सुनील कुमार सिहं पुलिस उपाधीक्षक, शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में व तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, ढ़ेबरुआ के नेतृत्व मे उ0नि0 महेश सिहं, चौकी प्रभारी बढ़नी द्वारा दिनांक 21/22.02.2020 की रात्रि गश्त के दौरान कस्बा बढ़नी स्थित मुडिला पोखरा के पास से चोरी की योजना बनाते समय 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण (02 अदद सब्बल, एक अदद पिलास, एक अदद पेचकस) एवं थाना ढ़ेबरुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 58/2020 धारा 380 भादवि0 से संबंधित 17 अदद साड़ी व नकद 10500/- रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1- शक्ति अग्रहरि पुत्र बसन्त अग्रहरि साकिन लोहिया नगर बढ़नी थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मो0 शमीम पुत्र याकूब साकिन वार्ड न0-1 अंबेडकर नगर कस्बा बढ़नी थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- हैदर पुत्र कल्लू साकिन रामलीला मैदान कस्बा बढ़नी थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
01- दो अदद लोहे का सब्बल ।
02- एक अदद पिलास ।
03- एक अदद पेचकस ।
04- 10500/- नगद व 17 अदद साड़ी ।
*पुलिस टीम का विवरण -*
01- महेश सिंह उ0नि0 चौकी प्रभारी बढ़नी थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- मुख्य आरक्षी विजय यादव चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- मुख्य आरक्षी धर्मेन्द्र प्रजापति चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- आरक्षी सत्यवीर यादव चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*
You must be logged in to post a comment.