राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जलालपुर ,अंबेडकर नगर। भाजपा, सपा, बसपा, आसपा समेत निर्दलीय प्रत्याशी इस बार के नगरपालिका के चुनाव के मैदान में हैं,वैसे आने वाले समय निकाय चुनाव में रोमांचक माहौल देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में भाजपा पदाधिकारियों की नगर निकाय चुनाव के तैयारियों को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि पूरी तैयारी व मेहनत के साथ जलालपुर नगर पालिका का भाजपा कार्यकताओं के दम पर चुनाव लड़ना है , ताकि सभी वार्डों में जीत दर्ज करते हुए नगरपालिकाध्यक्ष की चुनाव भारी बहुमत जीत दर्ज हो।निकाय चुनाव भाजपा मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि शिशु मंदिर स्कूल नगपुर रोड स्थित दिनांक 23 अप्रैल को 10:00 बजे प्रस्थान कर तहसील में पंहुचकर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी शोभावती यादव पत्नी पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव तथा सभासद प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा ।इस अवसर पर निकाय संयोजक सुरेंद्र सोनी, सुरेश गुप्त, माणिकचंद सोनी, बैचन पांडे, संदीप अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.