दैनिक कर्मभूमि।कानपुर।आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च किया। नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पनकी थाना इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया।इस दौरान पुलिस ने आने जाने वालों राहगीरों को रोककर उनसे बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए कानून के नियमों का पालन करने के लिए अवगत कराया।इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने रविवार को पुलिस फोर्स के साथ आम जनमानस मस सुरक्षा की भावना का एहसास दिलाते हुए मुख्य मार्गो पर पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की कोई भी व्यक्ति अगर अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल थाने पर दें। ऐसे व्यक्तियों को पुलिस ने सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस द्वारा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.