*ना ट्यूशन ना कोई एक्स्ट्रा क्लास, बिना कोचिंग मजदूर के बेटे ने किया स्कूल में 10वीं टॉप*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

यूपी बोर्ड 2023 के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। 10वीं में आदित्य पटेल पुत्र बर्फी लाल वर्मा निवासी सम्हारिया टांडा अंबेडकर नगर ने हाईस्कूल में 600 में से 580 अंक 91फीसदी नंबर लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।आदित्य ने 10 वीं की पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की। उन्होंने कोई ट्यूशन नहीं लगाया था। आदित्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैनें बहुत मन से पढ़ाई की थी। इसमें मेरे अध्यापकों के साथ साथ परिजनों का भी बहुत योगदान रहा। आदित्य ने इस सफलता के बाद भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ-साथ परिजनों ने भी बहुत मेहनत की थी। परिजनों ने पढ़ाई के दौरान मेरा बहुत ध्यान रखा। कब क्या पढ़ना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया।आदित्य के पिता एनटीपीसी टांडा में मजदूरी करते हैं।