*राष्ट्रीय आय योग्यता में चयनित बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया सम्मानित*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर के कम्पोजिट विद्यालय परस कटुई के दो छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधरित परीक्षा में प्रथम बार मे ही चयनित होकर बेसिक और विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र आकाश मौर्य ने 18वीं रैंकऔर छात्रा आकांक्षा मौर्या ने 20वीं रैंक प्राप्त किया है। आज इन छात्रों को समस्त अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय की इ0प्र0अ0 ईश्वरवती वर्मा ने मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इन बच्चों के लिए इस परीक्षा के लिए मार्गदर्शक शिक्षक श्याम सिंगार यादव ने बताया कि इस स्कूल के बच्चों को पहली बार इस परीक्षा के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया गया था। दो बच्चे परीक्षा के लिए पात्र थे और दोनों ने ही सफलता हासिल की। स्कूल का रिजल्ट 100% रहने पर खण्ड शिक्षाधिकारी अकबरपुर धनपति यादव ने बच्चों तथा मार्गदर्शक शिक्षक सहित समस्त विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उत्साहबर्धन किया। सभी अभिभावकों ने बच्चों की सफ़लता पर अत्यंत खुशी जाहिर की है और समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।परीक्षा के जनपद नोडल समन्वयक नीरज यादव और विवेक जायसवाल ,डायट प्रवक्ता डॉ शुचि राय , टीम एन एम एम एस के सहयोगी सदस्य मयंक कुमार गुप्ता और रवि प्रकाश चौधरी ने स्कूल का रिजल्ट 100% रहने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर