*राज्य स्तरीय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में मेधावी छात्रा प्राची का हुआ चयन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर से राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में राधा-कृष्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 की छात्रा प्राची सुपुत्री राजू मद्धेशिया का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है छात्रा ने जनपद स्तर पर 10वीं रैंक प्राप्त किया। मार्गदर्शक शिक्षक नीरज यादव के मार्गदर्शन में मेधावी छात्रा प्राची ने कड़ी मेहनत एवं अभ्यास से यह परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की प्रबंधक दुर्गावती यादव (पूर्व अध्यक्ष) नगर पंचायत किछौछा व विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव राधेश्याम यादव ने उत्तीर्ण छात्रा की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।प्रधानाध्यापक श्रीचंद यादव ने मेधावी छात्रा को सम्मानित करते हुए विज्ञान प्रतियोगिता पुस्तक लुसेंट,पवन कुमार ने पुस्तक डायरी व पेन घनश्याम यादव ने मेडल व स्मृति चिन्ह तथा प्रमिला यादव व आकांक्षा ने मेधावी छात्रा का माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय में नीता यादव,विपिन कुमार सिंह,अंकिता सहित विद्यालय परिवार के सभी सहायक अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। मेधावी छात्रा के परीक्षा में चयनित होने पर खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर धनपति यादव ने खुशी व प्रसन्नता जाहिर की। टीम एन.एम.एम.एस.अम्बेडकरनगर के नोडल समन्वयक विवेक कुमार जायसवाल,डायट प्रवक्ता डॉ शुचि राय, श्याम सिंगार यादव,मयंक कुमार गुप्ता और रवि प्रकाश चौधरी ने छात्रा की सफलता पर बधाई हो शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर