उत्तरप्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)
–डीएम ने सुभाष चौराहा पर रोड के चौड़ीकरण निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सुभाष चौराहा तथा मोहमदी रोड से पुवायाॅ जाने वाली रिंग रोड एवं पुवायाॅ से निगोही जाने वाली रिंग रोड और निगोही से तिलहर जाने वाली रिंग रोड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौराहा पर रोड के चौड़ीकरण निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद की जो गड्ढा युक्त सड़के हैं उन्हें गड्ढा मुक्त किया जाए। मोहमदी से पुवायाॅ, पुवायाॅ से निगोही, निगोही से तिलहर जाने वाली रिंग रोड का निरीक्षण कर कहा कि निर्माण कार्यों में गति लायी जाए और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निर्माण कार्याें में किसी प्रकार की अनियमितता पायी गयी तो सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। निगोही से तिलहर जाने वाली रिंग रोड पर निर्माणाधीन ब्रिज के निर्माण कार्यों में गति लायी जाए और कार्य को जल्द से जल्द से पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जाए। उन्होंने रोड मैटेरियल गोदाम पर जाकर लाइब्रेरी कक्ष का निरीक्षण किया, और रोड मैटेरियल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अधिषाषी अभियन्ता पी.डब्ल्यू.डी. सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.