उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
सुजानगंज
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि • के जिलाध्यक्ष जौनपुर महावीर मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग जौनपुर में 23•1•2020 को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत विभाग से सुजानगंज बदलापुर रोड़ की चौड़ाई मध्य सड़क से एक तरफ मानक के अनुसार कितना मीटर निर्धारित है सूचना मांगी थी, जो की आवेदन के एक महीने के अंदर सूचना सूचना प्राप्त हो जानी थी! लेकिन विभाग द्वारा अब तक जवाब नही दिया गया,इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जनपद मे लगभग सभी विभागों का यही हाल हैं, छोटी-छोटी चीजों के लिए लोगों को अधिकारियों के चक्कर लगाना पड़ता हैं, मिश्रा ने बताया कि अब प्रथम अपीलीय अधिकारी से अपील करेंगे, अगर इसके बाद भी जवाब नही मिलता हैं तो, द्वितीय अपील श्रीमान राज्य सूचना अधिकारी से अपील करूंगा ।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.