दैनिक कर्म भूमि।कानपुर। 11 मई से 14 मई तक त्रिचि (तमिलनाडु) मे आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर/जूनियर/ सिनियर/मास्टर पावरलिफ्टिंग एंड बेंचप्रेस चैम्पियनशिप (महिला/पुरुष) मे कानपुर टीम ने 10 स्वर्ण,6 रजत,4
कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक विजेताओ के नाम :अभिषेक कटियार ,शिवानी वर्मा ,ऋषि यादव,आकर्षि कटियार,नैंसी कटियार, श्रिया गौर ,सौरभ कुमार,खुशी राजपूत (स्वर्ण)ईशांत यादव,अभिषेक राजपूत ,रजत पदक विजेता राजेश कुमार दीक्षित,दिव्य कटियार,भूमि चौरसिया ,आकृति कटियार ,आदर्श राजपूत ,नेहा कश्यप कांस्य पदक : विजेता ,मनीष मिश्रा,जानशीन पारुल,राज कटियार आदि सभी विजेताओं को उत्तर प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला,कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर,नीरज कुमार,शोभित वर्मा,अनिल कुशवाहा,अंचित अग्रवाल,आदि संघ के सदस्यों ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.