शिविर में खिलाड़ियों की स्किल फिटनेस पर कोचों ने परखी प्रतिभा

दैनिक कर्म भूमि।कानपुरl अंडर 16 जेसी बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आठ टीमों में जगह बनाने के लिए डेढ़ सौ खिलाडियों ने बुधवार को जमकर पसीना बहाया. गुरु गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर में चयनकर्ताओं ने हर एक खिलाड़ी पर बारीक नजर रखी.ताकि प्रतियोगिता में उतरने वाली आठ टीमें में बैलेन्स रखा जा सके.डॉ.अभिषेक बाजपेई ने बताया कि जेसी बाजपेई प्रतियोगिता अब तीन जून से शुरू होगी.पहले यह प्रतियोगिता 29 मई से शुरू होनी थी.उन्होंने बताया कि शिविर में खिलाड़ियों की क्रिकेटिंग स्किल के साथ ही उनकी फिटनेस पर भी फोकस है.टूर्नामेंट को बेहतर बनाने के लिए गोपाल सिंह,दीपांकर मालवीय,सर्वेश तिवारी,प्रशांत अवस्थी आदि ने खिलाडियों के साथ खुद भी पसीना बहाया. डेढ़ सौ खिलाडियों में से आठ टीमों के लिए 120 खिलाडियों का चयन किया जाएगा.वहीं इसके लिए हर खिलाडियों ने भी अपनी क्ष्मता के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. कैंप में मुख्य रूप से मोनू प्रजापति,शुभम पांडे,सनी गोस्वामी,श्रांजुल तिवारी,रंजीत आदि ने खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया।

संवाददाता।आकाश चौधरी