राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जो ग्राम सभा बड़ागांव भरौली निवासी रामजीत पुत्र रामराज उम्र 62 वर्ष जो चकबंदी के बाद से उसी परिवार की खतौनी खसरा व खतौनी संख्या 1941/0324 है भूमि अंकित है जो राम जीत के द्वारा शिकायत किया गया तो उस शिकायत का समाधान करने के लिए मौके पर निरीक्षण किया गया तो मौके पर पाया गया कि उस भूमि पर उसी गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा द्वारा उस खतौनी पर गन्ना बोया गया है और उस मौके पर लेखपाल द्वारा गरीब परिवार को झूठा झांसा देकर कहा गया की मामला न्यायालय में विचार अधीन है तो ऐसी दशा में गरीब परिवार को उस खतौनी पर खेती करने का आदेश नहीं दिया गया और उसी गांव के पूर्व प्रधान रामजीत द्वारा गन्ना बोया गया रामजीत जाति का चमार व्यक्ति है और उसकी शिकायत का निस्तारण नहीं किया गया तो ऐसी दशा में अगर मामला विचाराधीन है तो क्या उस खतौनी पर सुरेश वर्मा द्वारा खेती करने को कहां गया है और गरीब परिवार को न्यायालय का आदेशों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। और लेखपाल द्वारा उनको किसी प्रकार की नोटिस नहीं दिया गया और ग्राम सभा बड़ागांव में गरीब परिवार अपनी शिकायत कहां करें कि गरीब परिवार की शिकायत का निस्तारण ना तो लेखपाल ना तो तहसीलदार द्वारा किया जा रहा है और ऐसी दशा में माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ग्राम सभा बड़ागांव में एंटी भू माफिया जो नियम निकाला गया है उसी नियम के अनुसार ग्राम सभा बड़ागांव शासन से अनुरोध की गरीब परिवार का सही से अपनी खतौनी पर खेती कर सके गरीब परिवार के पास इतना पैसा नहीं है कि अपनी उम्र न्यायालय का चक्कर काट काट कर अपने परिवार का भरण पोषण को या तो गरीब परिवारऔर वही दूसरी तरफ और गरीबी परिवार भटकता रहता है जो न्यायालय का चक्कर लगाते लगाते पूरा जीवन अपने परिवार को अच्छी शिक्षा और अच्छा भोजन नहीं दे पा रहा है और ग्रामसभा बड़ा गांव में न्याय पर अन्याय की जीत कब तक मिलती रहेगी ग्राम सभा बड़ागांव को न्याय मिलेगा कि अधिकारियों की मनमानी गरीब परिवार के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे राजस्व विभाग के सक्षम उच्च अधिकारियों से निवेदन है को दोनों पक्ष के दस्तावेज को जांच कर जो गलत हो उनपे सख्त कदम उठाया जाए और जो व्यक्ति सत्य हो उस उसको उसका अधिकार दिया जाए मीडिया द्वारा दोनों पक्ष का दस्तावेज लिया गया क्या सत्य है क्या गलत ये राजस्व विभाग के अधिकारी बताएंगे सक्षम अधिकारियों से निवेदन है कि दोनों लोगो मे जो सत्य हो उसको न्याय हित मे आदेश किया जाए
You must be logged in to post a comment.