राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट अम्बेडकर नगर जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णयोपरांत पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद स्तरीय समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौपा। समस्याओं में मुख्य रूप से एनपीएस योजना से आच्छादित शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह हुये NPS कटौती राशि और राजकीय अंश के दिसंबर 2019 से उनके संबंधित प्रान खातों में अंतरण न होने के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि इस संबंध में पूर्व में कई बार अनुरोध किया जा चुका है,किंतु कार्यालय गंभीरता से नहीं ले रहा है और जनपद के शिक्षकों व कर्मचारियों का करोड़ो रूपया हवा में है,परिणाम स्वरूप NPS योजना से आच्छादित जनपद के प्रत्येक शिक्षकों/कर्मेचारियों को प्रतिमाह भारी आर्थिक क्षति हो रही है। इस विषय में जनपद कार्यालय स्तर पर उदासीनता को अब और सहन नहीं किया जा सकता, यदि 14 जून 2023 तक संपूर्ण अंतरण संबंधित प्रान खातों में नहीं कर दिया जाता,तो जिलाकार्यकारिणी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अम्बेडकर नगर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।जिसमे क्षेत्रीय शिक्षक विधायक एवं नेता शिक्षक दल,विधान परिषद लखनऊ माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी भी सम्मिलित होंगे।इसके साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान प्रत्येक माह के प्रथम दिवस को सुश्चिचित कराने,प्रधानाचार्यों व प्रबंध तंत्र के निरंकुशता पर लगाम लगाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष दिनेश मिश्र, आय-व्यय निरीक्षक सभाजीत वर्मा, संगठन मंत्री आनंद दुबे, उपाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल ,उपाध्यक्ष सुशील मौर्य, प्रांतीय प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, सदस्य कार्यकारिणी कृष्ण कुमार तिवारी, गिरीशचंद्र वर्मा , अनिल तिवारी ,अर्जुन वर्मा, रामपाल पांडे आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.