उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर /खुटार :- पिछले कई महीनों से प्रार्थना पत्र देनें के बाद भी समस्याओं का समाधान न होने से नाराज खुटार के गांव रजमना निवासी सर्वेश अवस्थी उर्फ गुड्डू नगर के मोहल्ला बगियानाथ निवासी आशीष मिश्रा नगर के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनी पानी की टंकी पर सुबह 11 बजे से चढ़े हुए हैं |
लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है | आशीष और सर्वेश अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर समस्या का समाधान न होने तक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरने की बात कह रहे हैं |
इन युवाओं का कहना है | जो निष्पक्ष कार्य करनें वाला अधिकारी आता है | उसका यहाँ के दलाल और चाटुकार नेता मंत्रियों और बड़े नेताओं को गुमराह कर ट्रांसफर करा देते हैं |इसी को लेकर एसडीएम पुवायां सौरभ भट्ट का ट्रांसफर रुकवाने और अपनीं मांगों को लेकर कुछ युवा पानीं की टंकी पर चढ़ गए हैं |पानी की टंकी पर चढ़े होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है | तो वहीं सूचना पहुंची पुलिस युवाओं को उतरवाने का कर रही है प्रयास मामला शाहजहाँपुर के खुटार थाना क्षेत्र का है |
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.