उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि प्रतापगढ़—-*आधार बनाने को लेकर गरीबों के साथ जमकर हो रहा खेल।
सूत्रों की माने तो बिना पैसे लिए नही बना रहे ऑपरेटर लोगों का आधार कार्ड।
बैंक के बाहर खड़े रहते है दलाल।
गरीब लोगों को दलाल अपने प्राइवेट सेंटर पर ले जाकर वसूलते है पैसा।
फिर वापस बैंक लाकर अंगूठा लगा बनाते है उनका आधार कार्ड।
दूर दूर से गर्मी में लोग आकर अधार कार्ड के लिए हो रहे हलाकान।
लोगों ने की इसकी एसडीएम से शिकायत।
मामला कुण्डा क्षेत्र के भगवन तिराहा के इलाहाबाद बैंक का।
रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ
You must be logged in to post a comment.