उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राष्ट्रीय रामायण मेला के तृतीय दिवस की सन्ध्या से देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी क्रम में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कलाकारों ने सर्वेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किया ‘भजमन रामचरण सुखदाई’ प्रस्तुत कर दर्शकों को रामभक्ति में सराबोर कर दिया। महिला कलाकारां ने राम रतन धन पायो जैसे कई भजनों के माध्यम से वातावरण रसमय बना दिया। गंधर्व कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के कलाकार पं0 जगदीश शर्मा के मार्गदर्शन में कलाकारो ने अभिनय के माध्यम से ‘रघुनंद आनंद कंद कौशल चंद्र दशरथ नंदनम्’ की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद बंबई से आये अभिवेष मिश्रा और लखनऊ से आई आर. मीनाक्षी ने अपनी भजन प्रस्तुति से समां बांधा। इसके बाद नई दिल्ली से आये रिवाइवल ग्रुप ऑफ इंण्डिया के कलाकारां ने पपीहा देसाई के नेतृत्व में लाइट एण्ड साउण्ड के माध्यम से श्रीराम के चरित्रों का मनोहारी चित्रण कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र प्रयागराज की श्रीमती पूर्णिमा कुमार ने ढेढि़या लोकनृत्य प्रस्तुत कर वहां उपस्थित सभी अतिथियों की वाहवाही लूटी। अंत में वृंदावन से आये ख्यातिलब्ध रसाचार्य देवकीनंदन शर्मा के नेतृत्व में रासमंडली ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का अत्यन्त सजीव प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन रामायण मेला के महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने किया।रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार करवरिया ने मेले में आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए उनसे प्रतिदिन ऐसे ही बड़ी संख्या में आने का निवेदन किया। इस अवसर पर चित्रकूटधाम नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीलम करवरिया, भालेन्दु सिंह एड0, प्रद्युम्न कुमार दुबे (लालू भैया), शिवमंगल शास्त्री, मोहम्मद युसूफ सिद्दीकी, कलीमुद्दीन बेग, घनश्याम अवस्थी, हरिप्रसाद दुबे अयोध्या, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मनोज मोहन गर्ग, प्रिंस करवरिया, मो0 इम्तियाज, राजेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.