उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमिि)।कानपुर।विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लॉक संसाधन केंद्र कल्याणपुर में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने पौधरोपण कर सभी से पौधों की देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति को वरदानी इसलिए कहा गया है,कि वह परमात्मा का दिया हुआ अनुपम उपहार है।जिसकी वास्तविक अनुभूति के लिए प्रकृति के साथ समय बिताना व तालमेल बनाए रखना आवश्यक है। जितना हम प्रकृति के सानिध्य में रहेंगे आत्मा उतनी ही सतोप्रधान बनती जाएगी । उन्होंने कहा कि अपने जीवन में कम से कम दो पौधे जरूर लगाएं क्योकि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। इसलिए अपने जीवन में कम से कम दो पौधों का रोपण अवश्य करके समय-समय पर उनकी देखभाल अवश्य करना चाहिए।इस मौके पर अमिता शिवानी पुरी बाबू,रामू,प्रभात आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.