चोरों ने पुलिस को चोरी करके चुनौती दी 

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/उन्नाव *गंगाघाट राजधानी मार्ग पर एक बार फिर चोरों ने कोतवाली गंगाघाट पुलिस को चुनौती दे डाली लूट की घटनाओं में जांच हो ही रही थी कि 2 घटनाएं नगर में चोरी की और हो गई*गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में लूट चोरी जैसी वारदाते बढ़ गई है जिनको पकड़ने और बीते दिनों नगर में हुई चोरियों का खुलासा करने में अभी भी पुलिस नाकाम है पिछले कई दिनों से लगातार चोर और लुटेरे पुलिस को चकमा देकर लूट और चोरियों जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है*कुछ दिनों पहले हुई लूट की घटना में पुलिस जांच कर ही रही थी कि गंगाघाट पुलिस को एक बार फिर चोरों ने चुनौती दे डाली सारा मामला राजधानी मार्ग पर बने मॉल के बाहर देखा गया जहा एक चोर बाइक चुराते सीसीटीवी में कैद हो गया*

 

 

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश