उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।कानपुर जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में हरसहाय इंटर कॉलेज पीरोड ग्राउंड में आयोजित खो-खो समर कैंप का शुभारंभ जवाहर नगर के पार्षद आलोक पांडे व संतोष त्रिवेदी अध्यक्ष युवा एकता समिति व राज त्रिपाठी समाजसेवी ने किया। कैम्प के प्रथम दिन 26 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने कैम्प में प्रतिभाग किया।मुख्य प्रशिक्षक शिवलाल यादव ने बच्चो को खो-खो के बेसिक नियमो ब्लॉक में बैठना,टच खो , सीधा उठना,पोल टर्निंग आदि नियमो की जानकारी खिलाड़ियों को दी.मंच का संचालन कैम्प के संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने किया।इस अवसर पर सह सचिव विपिन सोनकर,अभिमन्यु सिंह,आनंद कुमार,रोहित सोनकर,बृजेश गुप्ता,अभय सोनकर,अक्षय सिंह तोमर,सौरभ कुमार, आदित्य सोनकर बालगोविंद आदि लोग मौजूद रहे
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.