शहर के ग्रेपलिंग खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश में लहराया परचम जीते पदक 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।मध्य प्रदेश तुकोजी राव पवार स्टेडियम देवास में 1 जून से 5 जून तक आयोजित हुई

सोलहवीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया।जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से शहर की वामिका परिहार ने ग्रेपलिंग गी-नोगी में स्वर्ण पदक,मानविता ने गी-नोगी में रजत पदक और अनमोल चर्तुवेदी ने गी फॉर्मेट में रजत पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। बेहतरीन निर्णायक के लिए दुर्गेश्वर श्रीवास्तव,सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।भारतीय ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष ओ पी नरवाल,ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ.आलोक श्रीवास्तव,ग्रेपलिंग उत्तर प्रदेश महासचिव रविकांत मिश्रा ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी।

संवाददाता।आकाश चौधरी