_*वक्फ संपत्ति बेचने व ख़रीदने वालों पर गम्भीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज*_

*नावेद हैदर, तनवीर हैदर, नईम अंसारी नामजद: नफा नाजायज हासिल करने को बेची-खरीदी गई थी वक्फ संपत्ति*_

 

 

 

*उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/सहारनपुर* | योगी सरकार में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। माफिया छोटा हो या बड़ा किसी को भी बकशा नही जा रहा। वक्फ की संपत्तियों को लेकर योगी सरकार काफी गंभीर है। इसी क्रम में अब वक्फ कर्बला सहारनपुर कि सम्पत्ति को कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बैनामा करने वालों के विरुद्ध कोतवाली नगर ने मुकदमा पंजीकृत किया है। नवेद हैदर, तनवीर हैदर व सम्पत्ति को खरीदने वाले नईम अंसारी व इनके सहयोगी मुरतुजा हैदर व सोनी हैदर पर जांच के बाद एसएसपी विपिन टांडा के आदेशों पर गम्भीर धाराओं में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त मुकदमा वर्तमान प्रबन्धक अबू तालिब ज़ैदी कि तहरीर पर दर्ज किया गया है |बता दें उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली ज़ैदी के निर्देशों पर कुछ समय पहले ही शिया वक्फ बोर्ड ने ज़िले के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर वक्फ संपत्तिय का फ़र्जी बैनामा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था। जिसको आला अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से लिया गया ओर कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए गए | प्रबन्धक कर्बला वक्फ अबू तालिब ज़ैदी ने बताया कि आरोपियों ने मुक़दमा ना लिखवाए जाने को लेकर उनपर काफी दबाव बनाया, धमकियां भी दी गई, लेकिन हक के लिए वह डरे और झुके नहीं। अबू तालिब ने कहा कि उन्हें सरकार ओर प्रशासन पर पूरा भरोसा था कि अनैतिक कार्यों में लिप्त वक्फ की जायदाद को खुर्द-बुर्द करने वाले ज्यादा देर तक बच्चे नहीं रहेंगे दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जरूर होगा और वह अंजाम तक जरूर पहुंचेंगे।

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य सहारनपुर उत्तर प्रदेश भारत