रेस्टोरेंट संचालक पर शासन की कार्यवाही का कोई नहीं दिखा असर

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ ऊंचाहार-सूत्र-रेस्टोरेंट निर्माण में प्रशासन की खाना पूर्ति की तरह की गई कार्यवाही के बीच रेस्टोरेंट संचालक पर नहीं दिखा कोई असर, रात के अंधेरे में डम्फर से मिट्टी डालने का सिलसिला अनवरत जारी,जमुनापुर क्षेत्र से खनन करके चडरई चौराहे के रास्ते पहुंचाई जा रही है मिट्टी,आखिर किसकी सह पर चल रहा है अवैध खनन,जिम्मेदार बने अंजान।

 

 

रिपोर्ट सत्येंद्र बहादुर सिंह चीफ ब्यूरो रायबरेली उत्तर प्रदेश